चेटर बस्ती की मुख्य सड़क में गड्ढे ही गड्ढे

आवागमन करने में हो रही परेशानी, आवेदन देने के बाद भी नहीं हो रहा समाधान

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2025 9:35 PM
an image

गुमला. शहर की चेटर बस्ती की मुख्य सड़क आमजनों विशेषकर स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. जैसे की तस्वीर में देख रहे हैं कि सड़क का हाल खस्ताहाल है. यह सड़क दो दशक (20 वर्ष) पहले बनी थी. वर्तमान में यह खस्ताहाल सड़क चेटर पुल से करंजमोड़ तो करीब डेढ़ किमी लंबी है. इसमें एक-दो या 10-20 नहीं, बल्कि सैकड़ों छोटे-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. अभी बरसात में सभी छोटे-बड़े गड्ढों में पानी भरा हुआ है और आवागमन करने वाले लोगों के लिए परेशानी हो रही है. तस्वीर यह कहने के लिए काफी है कि कहने तो शहर है, लेकिन सड़क गांव से भी बदतर है. स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन-प्रशासन को एक बार नहीं, बल्कि अनेकों बार आवेदन देकर सड़क की बदतर स्थिति से अवगत कराते हुए सड़क बनवाने की मांग की गयी है. लेकिन आवेदन देने के बाद भी सड़क का नहीं बनी है. इससे यह साबित होता है कि शासन-प्रशासन को आमजनों की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है.चेटर बस्ती की यह सड़क चाहा गांव के लोगों की भी मुख्य सड़क है. चाहा गांव के लोग गुमला शहर, प्रखंड या जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं. शासन-प्रशासन की उदासीनता का दंश झेल रहे लोग अब सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन के मूड में हैं.

तीन बार प्रस्ताव कराया पास, फिर भी नहीं बनी सड़क

निवर्तमान वार्ड पार्षद दिलीप कुमार भगत व संजय उरांव ने बताया कि उनलोगों द्वारा सड़क बनवाने का बहुत प्रयास किया गया. नगरपालिका से तीन बार प्रस्ताव पास कराये. लेकिन फंड नहीं होने की बात कह कर सड़क नहीं बनायी गयी. नगरपालिका से सड़क नहीं बनता देख पूर्व सांसद व वर्तमान सांसद तथा उपायुक्त गुमला को आवेदन सड़क बनवाने की मांग की. इसके बाद भी अभी तक सड़क नहीं बन सकी है.

20 साल में एक बार भी नहीं हुई मरम्मत : मुरली

मुरली गोप बताते हैं कि यह सड़क चेटर की मुख्य सड़क है, जो 20 वर्ष पहले बनी थी. लेकिन आज तक न तो सड़क की मरम्मत की गयी है और न ही नया बनाने का प्रयास ही किया गया. करीब डेढ़ किमी लंबी सड़क पर अनगिनत छोटे-बड़े गड्ढे हैं. बरसात में गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे आवागमन करने में भारी परेशानी होती है.

सड़क बनवाने में कोई रुचि नहीं ले रहा : सुदामा

सुदामा गुप्ता ने बताया कि सड़क बनाने की मांग को लेकर नगरपालिका कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय व वर्तमान सांसद तक को आवेदन दे चुके हैं. लेकिन किसी द्वारा सड़क को बनवाने की दिशा में रुचि नहीं दिखायी जा रही है. सड़क खराब होने से आवागमन करने में परेशानी होती है. इसके अलावा और कोई रास्ता भी नहीं है.

सड़क बनवाना बहुत जरूरी : विवेक

विवेक वर्मा ने बताया कि सड़क को बनवाना बहुत जरूरी है. यह सड़क सिर्फ चेटर बस्ती ही नहीं, बल्कि चाहा गांव के लोगों की भी मुख्य सड़क है. चाहा गांव के लोग शहर आने-जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं. लेकिन सड़क की स्थिति काफी खराब है. प्रशासन को सड़क बनवानी चाहिए, ताकि आवागमन सुविधाजनक हो सके.

स्कूली बच्चें व मरीज परेशान हैं : धीरज

धीरज वर्मा ने बताया कि इस खराब सड़क के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और मरीजों को होती है. खराब सड़क के कारण कई लोग सड़क पर गिर कर घायल भी हो चुके हैं. अब तो दिनोंदिन सड़क और भी खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ध्यान दें और सड़क को बनवा दें, ताकि आवागमन करने में सुविधा हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version