
गुमला. गुमला थाना के बांसडीह घाटी में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये. घायलों में झरगांव घाटोली छत्तीसगढ़ निवासी ललित लकड़ा, अलेक्स किस्पोट्टा व नीच डुमरी निवासी अमित तिर्की है. पुलिस को सूचना मिलने पर तीनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर पीसीके भगत द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद अमित तिर्की को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. वहीं दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.
बाइक की टक्कर से एक घायल
गुमला. रायडीह थाना के कांसीर गांव के समीप एक बाइक सवार ने सामने चल रहे बाइक में टक्कर मार दी. घटना में सिमरटोली कांसीर निवासी मेघनाथ सिंह (52) घायल हो गया. वहीं बाइक पर पीछे बैठे शंकर सिंह को हल्की चोट लगी. घटना के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार गिर कर घायल हो गया. लेकिन उसे हल्की चोट लगी. इसके बाद वह बाइक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. शनिवार दिन के दो बजे वाहन की व्यवस्था कर सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है.
सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी
रायडीह. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत पंचायत सचिवालय कुड़ो छतरपुर में जनजातीय समुदाय के लोगों की बैठक कर योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही जनजातीय समुदाय के लोगों को सरकार के विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया गया. बीडीओ प्रधान हंसदाक ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए जागरूक किया. बीडीओ ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रखंड में पंचायतवार लगातार 30 जून तक है. मौके पर मुखिया चुयां कुजूर, पंचायत सचिव आराधना कुमारी, बीटीएम विभव टोप्पो, अभिषेक कुमार, बिशु सोरेंग, निलमनी बेक, गोलू कुमार, अमित प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है