By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2025 11:05 PM
भरनो. भरनो चट्टी मार्ग परसा महुआटोली मोड़ के पास गुरुवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में बाइक चालक उत्तर प्रदेश के निवासी मोहम्मद आसिफ, बेड़ो पांडेपारा निवासी मंतोष उरांव, अमलिया निवासी सतीश उरांव शामिल हैं. जानकारी के अनुसार मोहम्मद आसिफ बाइक में फेरी कर चट्टी की ओर से भरनो की तरफ लौट रहा था. इस दौरान परसा महुआटोली मोड़ के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी, जिससे तीनों घायल हो गये.
बसिया थाना में अज्ञात पर मामला दर्ज
बसिया. लुंगटू गांव में अवैध रूप से बालू के परिवहन व भंडारण को लेकर जिला खान निरीक्षक नीरज कुमार ने बसिया थाना में अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि बसिया थाना के लुंगटू मौजा में अवैध रूप से बालू का भंडारण व परिवहन किया जा रहा है. इसके आलोक में लुंगटू गांव का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पाया गया कि उक्त स्थल में 3800 घन फीट बालू अवैध रूप से भंडार किया गया है. स्थानीय लोगों से पूछे जाने पर किसी का नाम नहीं लिया गया. जिसे जब्त कर उक्त स्थल में किसी का भंडारण अनुज्ञप्ति अथवा बंदोबस्ती नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है