सड़क हादसे में तीन घायल

सड़क हादसे में तीन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2025 11:05 PM
feature

भरनो. भरनो चट्टी मार्ग परसा महुआटोली मोड़ के पास गुरुवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में बाइक चालक उत्तर प्रदेश के निवासी मोहम्मद आसिफ, बेड़ो पांडेपारा निवासी मंतोष उरांव, अमलिया निवासी सतीश उरांव शामिल हैं. जानकारी के अनुसार मोहम्मद आसिफ बाइक में फेरी कर चट्टी की ओर से भरनो की तरफ लौट रहा था. इस दौरान परसा महुआटोली मोड़ के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी, जिससे तीनों घायल हो गये.

बसिया थाना में अज्ञात पर मामला दर्ज

बसिया. लुंगटू गांव में अवैध रूप से बालू के परिवहन व भंडारण को लेकर जिला खान निरीक्षक नीरज कुमार ने बसिया थाना में अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि बसिया थाना के लुंगटू मौजा में अवैध रूप से बालू का भंडारण व परिवहन किया जा रहा है. इसके आलोक में लुंगटू गांव का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पाया गया कि उक्त स्थल में 3800 घन फीट बालू अवैध रूप से भंडार किया गया है. स्थानीय लोगों से पूछे जाने पर किसी का नाम नहीं लिया गया. जिसे जब्त कर उक्त स्थल में किसी का भंडारण अनुज्ञप्ति अथवा बंदोबस्ती नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version