By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2025 11:26 PM
गुमला. गुमला के भरदा गांव के समीप सड़क हादसे में दो बच्चे समेत बाइक सवार घायल हो गया. घायलों में आजाद बस्ती निवासी महबूब आलम (47) व आदिवासी बाल विकास उवि सिसई के छात्र अरुण उरांव (8) व आरोही उरांव (8) शामिल हैं. जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने सिसई से गुमला आने के क्रम में रास्ते में घायलों को देख अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चों समेत बाइक सवार को इलाज के लिए भर्ती कराया. बच्चों व बाइक सवार का इलाज होने के बाद चिकित्सकों द्वारा अरुण उरांव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. जबकि दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. घटना के संबंध में घायल महबूब आलम ने बताया कि वह पेशे से पेंटर है. वह किसी काम को लेकर बाइक से सिसई गया था. जहां से लौटने के क्रम में अपराह्न साढ़े तीन बजे भरदा के समीप छह बच्चे अचानक सड़क पार करने के लिए दौड़ पड़े, जिसे बचाने के लिए मैंने अपनी बाइक की हैडिल को मोड़ा, तो उसी ओर दो बच्चे अरुण व आरोही आ गये व बाइक की चपेट में आकर घायल हो गये.
जांच अभियान में वसूला गया 1.11 लाख रुपये जुर्माना
गुमला. जिला परिवहन विभाग गुमला ने गुरुवार को लोहरदगा रोड गुमला स्थित डीएवी मोड़ के समीप बाइक जांच अभियान चलाया गया. अभियान में वाहन संबंधित आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं करने वाले चालकों से 1.11 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान डीटीओ राकेश कुमार गोप, मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह व सड़क सुरक्षा की टीम द्वारा चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन तथा बाइक जांच के दौरान पकड़े जाने 120 बाइक चालकों को यातायात के साथ रोड सेफ्टी काउंसेलिंग की गयी. साथ ही यातायात के नियमों तथा वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया. चालकों को गुड समेरिटन, हिट एंड रन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारी दी गयी. अभियान में सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभास, सूचना प्रौद्योगिकी मंटू रवानी, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट प्रणय कांशी, डीटीओ कार्यालय के प्रिंस कुमार व पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है