गुमला में चार हादसे में चार लोगों की मौत, तीन घायल

सड़क दुर्घटना में दो, छात्र ने की आत्महत्या और वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2025 10:23 PM
an image

सड़क दुर्घटना में दो, छात्र ने की आत्महत्या और वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौतगुमला. जिले में चार अलग-अलग स्थानों में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हुई, जबकि तीन लोग घायल हैं. बिशुनपुर में डीजे लदा वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी. सिसई में ऑल्टो कार पलटने से एक युवक की जान चली गयी, जबकि तीन घायल हैं. सिसई में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. वहीं घाघरा में संदेहास्पद स्थिति में एक वृद्ध की मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया.

डीजे साउंड लदा वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल

सिसई. थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे बाइपास लकेया नदी के समीप रविवार की देर रात ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक घायल हैं. घटना में करौंदी गांव निवासी स्वरूप साहू (32) की मौत हुई है. वहीं करौंदी के पप्पू साहू, सोनू साहू व देवेंद्र साहू घायल हैं. जानकारी के अनुसार घटना रविवार की रात करीब एक बजे की है. चारों युवक एक ऑल्टो कार में सवार होकर रांची से अपने घर करौंदी जा रहे थे. इस क्रम में नेशनल हाइवे बाइपास में लकेया नदी के पास उनका कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया, जिससे स्वरूप साहू बेहोश हो गया था. बाकी तीनों घायल किसी तरह कार को सीधा कर उसी कार से सदर अस्पताल गुमला पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने स्वरूप साहू को मृत घोषित कर दिया. वहीं पप्पू साहू की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया. सोनू व देवेंद्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

इंटर के छात्र ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में मौत

घाघरा. थाना क्षेत्र के टोटांबी गांव में सड़क किनारे एक अज्ञात विक्षिप्त वृद्ध की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वृद्ध व्यक्ति की मानसिक स्थिति सही नहीं थी और वह दो दिनों से टोटांबी गांव में एक बोरा में बिस्तर लेकर घूम रहा था. लोगों द्वारा पूछताछ की गयी, लेकिन बुजुर्ग द्वारा किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी. रविवार की देर शाम भी उक्त गांव में वृद्ध को घूमते देखा गया था. सोमवार की सुबह मुख्य पथ टोटांबी में सड़क किनारे लेटा हुआ था और वह काफी देर होने के बाद भी नहीं उठ रहा था. पास जाकर लोगों ने देखा तो, उसकी मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version