गुमला. गुमला पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना टल गयी. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे तीन युवकों को गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना पर दुंदुरिया से हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में दुंदुरिया निवासी प्रदीप लकड़ा (25), मनीष पन्ना (24) व केरागानी कुरूमगढ़ निवासी सत्यनारायण उरांव (22) शामिल हैं. उपरोक्त तीनों युवकों को गुमला पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. उक्त मामले में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 26 मई को गुमला के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दुंदुरिया कचरा गड्ढा सेफ्टी टंकी प्लांट में कुछ लड़के आपराधिक घटना करने के उद्देश्य से जमा हुए हैं. इसके बाद टीम का गठन कर रात आठ बजे दुंदुरिया कचरा गड्ढा सेफ्टी टंकी कार्यालय के पास पुलिस पहुंची, तो पुलिस को देख कर एक लड़का भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रदीप लकड़ा बताया और कहा कि रूम में दो और लड़के हैं, जिसके पास हथियार है. सशस्त्र बल के सहयोग से दोनों लड़कों को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम मनीष पन्ना व सत्यनारायण उरांव बताया. इसके बाद कमरे की विधिवत तलाशी लेने पर दीवार पर टंगे एक सफेद रंग के प्लास्टिक के एक झोला से एक देसी कट्टा जिसमें एक जिंदा गोली लोड पाया तथा झोला से एक जिंदा गोली बरामद की गयी. पूछताछ में बताया गया कि लूटपाट करने की योजना बनाने के लिए हथियार लेकर आये थे. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, पुअनि अमर शुक्ला, पुअनि सुमित कुमार, सअनि सुनील कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें