सैनिकों के सम्मान में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

सैनिकों के सम्मान में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2025 11:39 PM
an image

चैनपुर. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चैनपुर के आम नागरिकों ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा चैनपुर के प्रेम नगर से निकल कर मेन रोड, पीपल चौक होकर ब्लॉक मोड पर समाप्त हुई. यात्रा के दौरान लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में मौजूद बुधराम नायक ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने सधी रणनीति के साथ पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों के ठिकानों का सफाया कर हमारे देश को विश्व के मानस पटल पर एक अद्वितीय पहचान दी है. हम उनके अदम्य साहस व वीरता को सैल्यूट करते हैं. निवर्तमान मुखिया मनोहर बड़ाइक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से किये गये तमाम हमलों को नाकाम करते हुए हमारे वीर सैनिकों ने जिस तरह आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया. तिरंगा यात्रा में अमित पांडेय, भूषण सिंह, कौशल केशरी, बाबूलाल कुमार, कुलदीप कुमार, शिवम केशरी, राजेश भगत, कुलदीप कुमार, नवीन गोप, सौरभ गुप्ता, राहुल नंद, अशोक सिंह, दीपक रजक, दिनेश नायक, प्रीतम कुमार, रुक्मणि देवी, संगीता देवी, अनीता देवी, अलका कुमारी, पाझरे कुमारी, शांति कुमारी आदि मौजूद थे.

प्रगतिशील किसानों की हुई गोष्ठी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version