सिसई(गुमला). सिसई प्रखंड अंतर्गत पुसो थाना के बर्री गांव निवासी मांगा उरांव के पुत्र प्रकाश उरांव की हत्या लव जिहाद के कारण बिहार में कर दी गयी है. लापता व हत्या की आशंका भरे आवेदन पर एक महीना तक निष्क्रिय रहने वाली पुसो थाना की पुलिस बुधवार को प्रभात खबर अखबार में प्रकाश उरांव के गायब होने व हत्या की आशंका से संबंधित छपी खबर के बाद हरकत में आयी. पुसो थाना की पुलिस सक्रियता दिखाते हुए बुधवार को ही प्रकाश उरांव के पिता मांगा उरांव व भाई अमित उरांव को साथ लेकर प्रकाश उरांव की तलाश में बिहार राज्य गयी थी. पुसो थाना के एसआइ सोनल कुजूर व एसआइ नीरज कुमार यादव ने बिहार पुलिस से फोन पर प्रकाश उरांव की हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बिहार के कैमूर जिला के कुदरा थाना में शव के फोटो व वीडियोग्राफी में प्रकाश उरांव के चेहरा व कपड़ा देखकर पहचानी करने के बाद प्रकाश की हत्या की पुष्टि हुई है. सोनल कुजूर ने बताया कि कुदरा थानेदार के अनुसार प्रकाश का शव एक ईंट भट्ठे के किनारे पुटुस की झाड़ी से 26 मार्च को बरामद हुई थी. 24 से 25 मार्च के बीच प्रकाश उरांव की डंडे व ईंट से कूच कर हत्या करने की बात कुदरा पुलिस ने बतायी है. पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात शव होने के कारण पहचानी के लिए 72 घंटों तक शीतगृह में शव रखा गया था. पहचानी नहीं होने पर शव का फोटो व वीडियोग्राफी करा कर अंतिम संस्कार करा दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें