डुमरी. डुमरी में आयोजित गुमला धर्मप्रांतीय काथलिक आमसभा के मुख्य अतिथि विधायक भूषण तिर्की, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा व अभिनव भगत शामिल हुए. विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि डुमरी प्रखंड 1964 से नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज परियोजना से प्रभावित है, जो सैनिकों के गोला बारूद के लिए बन रहा था. इसको लेकर 1994 से इस क्षेत्र के लोग आंदोलनरत हैं, जिसका 22 वर्षों में विस्तार होता था. परंतु वर्तमान मुख्यमंत्री ने नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के प्रभाव को कम करने का काम किया है, जो इस क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है. एशिया का दूसरा बड़ा पन बिजली योजना रांची कोयलकारो जो 1958 में शुरू किया गया था. 1978 से लोगों ने विरोध शुरू किया. यह योजना बंद नहीं है, बल्कि भारत सरकार के खाता में है. पालकोट वन्य आश्रयणी अभ्याकरण स्थल 183 किमी में वन्य प्राणी आश्रयणी स्थल है. रायडीह प्रखंड का टुडुरूमा डैम बनाने से 60-70 राजस्व गांव डूब जायेगा. दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के लोग डूब जायेंगे. बड़ी-बड़ी योजनाएं लागू होने से यहां की संस्कृति, भाषा, आदिवासियत, जल, जंगल सब खत्म हो जायेगा. अभी मणिपुर जल चुका है. इस पर एक शब्द भारत सरकार व न ही भाजपा वाले बोले. भाजपा वाले आदिवासियों पर पेशाब कर मजाक उड़ा रहे हैं. आज भाजपा वाले हसदेव जंगल से हजारों आदिवासियों को उजाड़ने का काम कर रहे हैं. यह लोग आदिवासी को खत्म करना चाह रहे हैं. यह लोग झारखंड के आदिवासियों को साजिश के तहत खत्म करने में लगे हैं. सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने कहा कि समाज को संगठित रहना है और समाज व कलीसिया को मजबूत करना है. मौके पर बिशप लीनुस पिंगल एक्का, फादर पिंगल कुजूर, फादर कुलदीप खलखो, मुखिया प्रदीप मिंज, राजेश्वर एक्का, रंजीत सरदार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें