Home झारखण्ड गुमला मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलमग्न हुईं सड़कें

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलमग्न हुईं सड़कें

0
मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलमग्न हुईं सड़कें

गुमला. गुमला में सोमवार को दोपहर बाद मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. दोपहर दो बजे से तीन बजे तक तेज बारिश हुई, फिर थोड़ी देर थमने के बाद शाम चार बजे से बारिश दोबारा शुरू हो गई, जो रुक-रुक कर देर शाम तक चलती रही. बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन शहर की सड़कों पर जल-जमाव से आवागमन में परेशानी हुई. कई मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हो गयीं, जबकि कच्ची सड़कों पर कीचड़ फैल गया. बारिश के बाद शहर की बिजली काट दी गयी, जो शाम 6:30 बजे तक गुल रही. इससे कई जरूरी कार्य प्रभावित हुए. गुमला के सिसई रोड और एयरपोर्ट के पास मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा. बारिश से हालांकि किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. जिन खेतों में बिचड़ा डाला गया था, वहां पानी भरने से फायदा हुआ है. वहीं जो खेत खाली पड़े थे, उनमें भी बारिश का पानी भर गया है.

पालकोट में वज्रपात से दो लोग घायल

पालकोट. थाना क्षेत्र के बघिमा टुकूटोली गांव में सोमवार को अपराह्न चार बजे वज्रपात की चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों 22 वर्षीय रवीना देवी (पति रोहित लोहरा) और लालदेव लोहरा को एंबुलेंस से सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार घटना के वक्त घर में सभी सदस्य मौजूद थे. काले बादलों के बीच बूंदाबांदी हो रही थी, तभी अचानक वज्रपात हुआ, जिसने घर की छत को फाड़ते हुए कमरे में प्रवेश किया. रवीना देवी अपने एक वर्षीय पुत्र को गोद में लिए थीं, जो झटके से दूर जा गिरा. रवीना को परिजनों ने तात्कालिक रूप से गोबर के गड्ढे में डाल दिया. घटना में घर की दीवार और बिजली बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version