बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के भिखमचक पंचायत के हबीब चौक के समीप रविवार की रात शादी समारोह में बारात जा रहे लोगों को जाने के दौरान रास्ते पर कुर्सी रहने के विवाद में दो पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. घायल की पहचान प्रथम पक्ष जहानपुर निवासी विन्देश्वर महतो के पुत्र रविंद्र कुमार, राम उद्गार महतो के पुत्र हरेंद्र कुमार, सिकंदर महतो के पुत्र दीपक कुमार, राम कल्याण महतो के पुत्र सज्जन कुमार व रसीदपुर पंचायत के जमुनाटार निवासी गौतम कुमार तथा दूसरे पक्ष से मो उस्मान के पुत्र मो मुमताज व मो बिल्लाल के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि भिखमचक पंचायत के हबीब चौक निवासी मो इकरामुल के पुत्री की शादी थी. लड़की पक्ष के दरवाजे पर जगह नहीं रहने के कारण बारातियों के स्वागत को लेकर सड़क पर टेबुल कुर्सी लगाया गया था. शराती पक्ष के लोग बाराती आने का इंतजार कर रहे थे. जिस कारण सड़क पूर्ण रूप से जाम हो गया था. इसी बीच अरवा पंचायत के वार्ड संख्या 01 निवासी शंकर साह का पुत्र पप्पू कुमार का शादी के लिए बारात समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र जाना था. लड़ के परिजन अपने घर से कई वाहन से बारात लेकर निकले बारात जब घर के कुछ दूर स्थित हबीब चौक पहुंचा तो सड़क पर कुर्सी लगे रहने के कारण बारात जा रहे सभी बरातियों के वाहन को रुकना पड़ा. इसी दौरान बारात जा रहे लोगो ने हबीब चौक स्थित शादी समारोह के लिए लगाये गये कुर्सी टेबुल को परिजनों से हटाने के लिए कहा गया. लेकिन दुसरे पक्ष के लोग अनसुना कर दिया. इसी बीच बारात जा रहे लोगो ने अपने से कुर्सी हटाना शुरू कर दिया. जिसे देख दूसरे पक्ष के लोग गुस्से में आ गये. इसी दौरान दोनों समुदाय के बीच कहा सुनी हो गयी और धीरे धीरे बात बढ़ते चला गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. कुछ ही देर में हबीब चौक रणक्षेत्र में बदल गया. लोग एक दूसरे पर ईंट पत्थर लाठी डंडे भाजने लगे. मारपीट के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को दिया. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ज्यादा संख्या में लोगो के रहने के कारण लोग उग्र होते चले गये. लोगों को उग्र देख कर बछ्वाड़ा थाना की पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मंसूरचक थाना कि पुलिस व काफी संख्या में पुलिस बल समेत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराया. वहीं सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. बछवाड़ा थाना की पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कुछ भी बताने से इंकार किया. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें