गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हुई टोटो-नाथपुर सड़क

तीन पंचायतों के 20 हजार लोग परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2025 9:31 PM
feature

गुमला. गुमला शहर से करीब 12 किमी दूर टोटो से नाथपुर होते हुए पनसो गांव तक की सड़क की हालत काफी खराब है. यह सड़क अब कच्ची मिट्टी, गड्ढों व कीचड़ में तब्दील हो गयी है, जिससे इस पर चलना दूभर हो गया है. भारी वाहनों जैसे हाइवा और ट्रकों के निरंतर आवागमन से सड़क की हालत और भी खराब हो गयी है. बारिश के मौसम में हालात और बिगड़ जाते हैं, क्योंकि जगह-जगह जलजमाव हो जाता है और कीचड़ से रास्ता फिसलन भरा हो जाता है. इस सड़क का उपयोग नाथपुर, पनसो, कोटाम व कतरी पंचायतों के हजारों लोग करते हैं. इन तीन पंचायतों की कुल आबादी 20 हजार से अधिक है. ग्रामीण वर्षों से इस सड़क की पक्कीकरण कराने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सड़क का सर्वे भी हो चुका है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. परिणामस्वरूप दोपहिया वाहन चालकों के गिरने की घटनाएं आम हो गयी हैं. कारें कीचड़ में फंस रही हैं और केवल भारी वाहन ही इस रास्ते पर किसी तरह चल पा रहे हैं. आम नागरिकों को रोजाना इस बदहाल सड़क से होकर गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version