जम्मू कश्मीर जा रहा आदिम जनजाति युवक गायब

डुमरी में सिरासीता धाम पूजा करने गया युवक भी लापता

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2025 9:43 PM
an image

गुमला. गुमला में दो अलग-अलग मामलों में दो युवक गायब हो गये हैं. दोनों मामले में थाना में सनहा दर्ज कराया गया है. पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है. पहले मामले में चैनपुर प्रखंड के केरागानी छापाझरिया निवासी सिकंदर कोरवा लुधियाना से गायब हो गया. मुखिया ईश्वर खेस ने बताया कि सिकंदर कोरवा घर की गरीबी के कारण अपनी पत्नी व बच्चों की परवरिश के लिए पैसा कमाने जम्मू कश्मीर जा रहा था. साथ में उसका एक साथी भी था. परंतु लुधियाना रेलवे स्टेशन के समीप सिकंदर कोरवा पानी लाने के लिए ट्रेन से उतरा. इसके बाद रहस्यमय ढंग से गायब हो गया. सिकंदर कोरवा के गायब होने पर उसके दोस्त ने फोन कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. इधर, परिजनों ने कुरूमगढ़ थाना में आवेदन सौंप कर सिकंदर कोरवा को खोजने की मांग की है. बता दें कि सिकंदर विलुप्त प्राय: आदिम जनजाति युवक है. सिकंदर के गायब होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं दूसरे मामले में गुमला थाना के कोटाम गांव निवासी अजय उरांव का पुत्र राहुल उरांव गायब है. अजय उरांव ने बताया कि तीन फरवरी को उसका बेटा डुमरी प्रखंड के सिरासीता नाला धार्मिक स्थल पूजा पाठ करने गया था. इसके बाद से वह लापता है. इधर, राहुल के गायब होने के बाद पांच माह से उसका पिता अपने बेटे को खोजने के लिए भटक रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version