गुमला. शहर के टावर चौक के समीप सड़क हादसे में डीपा असरो जारी थाना सह रैना नगर निवासी माधुरी केरकेट्टा (28) व चैनपुर निवासी हिमांशु टोप्पो (22) घायल हो गये. दोनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. घटना के संबंध में घायल माधुरी केरकेट्टा ने बताया कि वह पैदल गुमला शहर में अपने कुछ निजी काम से बाजार करने आयी थी. सोमवार की अपराह्न 12 बजे वह टावर चौक से गुजर रही थी, तभी एक बाइक चालक द्वारा मेरे पीछे चल रही स्कूटी सवार को धक्का मारा गया, जिससे स्कूटी सवार ने मुझे टक्कर मार दी और मैं व बाइक सवार हिमांशु टोप्पो घायल हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें