दो बाइक की टक्कर में दो की मौत

दो बाइक की टक्कर में दो की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2025 10:02 PM
feature

चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के टोंगो संत पीटर स्कूल के समीप दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में भठौली गांव निवासी दिलधरन रौतिया (40) व दुबराज रौतिया (35) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों को सीएचसी चैनपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दिलधरन रौतिया को मृत घोषित कर दिया. जबकि मोटरसाइकिल चला रहे दुबराज रौतिया (35) को गंभीर हालत में गुमला सर्किल इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी में बैठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराये, जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गुमला रेफर कर दिया. हालांकि दुबराज की भी मौत हो गयी. अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण दुबराज को रेफर किया गया था.

दो नाबालिग बच्ची लापता, सनहा दर्ज

कामडारा. थाना क्षेत्र के टंगराटोली व जरिया गांव की दो नाबालिग लड़की लापता हो गयी है. दोनों नाबालिग के परिजनों ने थाना में आवेदन सौंप कर पुलिस से खोजने की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार कामडारा टंगराटोली की नाबालिग लड़की अशियानी गुड़िया (13) व जरिया गांव की संतोषी कुमारी (14) 23 मई को दोपहर के बाद से अचानक दोनों साथ में लापता हो गयी है. परिजनों ने बताया कि उनलोगों के पास एक मोबाइल भी है, जिसका नंबर 7061377010 है. लेकिन यह नंबर लगातार स्विच ऑफ बता रहा है. इसके अलावा आसपास में सभी सगे-संबंधी व रिश्तेदारों के पास भी खोजबीन की गयी. इसके बावजूद अब तक कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से दोनों नाबालिग को खोज निकालने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version