पालकोट. प्रखंड की बिलिंगबीरा स्थित अखराकोना के ग्रामीणों ने सोमवार को श्रमदान कर दो किमी कच्ची सड़क का निर्माण किया. ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया, परंतु कोई पहल नहीं की गयी. इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर श्रमदान से खरवाडीह गांव से अखराकोना गांव तक जर्जर कच्ची सड़क का निर्माण किया. श्रमदान करने वालों में हीरानाथ सिंह, खिरोधर सिंह, दिल मोहन सिंह, डमरूधर सिंह, रूपधारी सिंह, गोवर्धन सिंह, टेहनू सिंह, धनकेश्वर सिंह, रामविलास सिंह, बिरसू सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें