ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी दो किमी कच्ची सड़क

ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी दो किमी कच्ची सड़क

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2025 9:09 PM
an image

पालकोट. प्रखंड की बिलिंगबीरा स्थित अखराकोना के ग्रामीणों ने सोमवार को श्रमदान कर दो किमी कच्ची सड़क का निर्माण किया. ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया, परंतु कोई पहल नहीं की गयी. इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर श्रमदान से खरवाडीह गांव से अखराकोना गांव तक जर्जर कच्ची सड़क का निर्माण किया. श्रमदान करने वालों में हीरानाथ सिंह, खिरोधर सिंह, दिल मोहन सिंह, डमरूधर सिंह, रूपधारी सिंह, गोवर्धन सिंह, टेहनू सिंह, धनकेश्वर सिंह, रामविलास सिंह, बिरसू सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

जमीन मापी कराने का निर्देश देने की मांग

नाड़ी परीक्षण 13 को

गुमला. शहर के जशपुर रोड स्थित आयुर्वेदिक दुकान महामाया आयुर्वेद में आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु के नाड़ी वैद्य डॉक्टर गौरीशंकर मिश्रा 13 मई को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक नाड़ी परीक्षण करेंगे. यह जानकारी बजरंग गुप्ता ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version