डुमरी. थाना क्षेत्र स्थित कांजी नदी के समीप सोमवार की सुबह तीन बजे बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. घायलों में कमलपुर तिगरा निवासी रामसेवक उरांव (21) व मझगांव निवासी सलमोन लकड़ा (19) शामिल हैं. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अनुज कुमार ने घायल युवकों को भरनो सीएचसी पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक नशे में धुत थे. बाइक चालक रामसेवक को झपकी आने से बाइक चलते वक्त अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक दुर्गटनाग्रस्त हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें