एकजुट होकर संविधान को बचायें: बंधु तिर्की

जिला कांग्रेस ने निकाली संविधान बचाओ रैली

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2025 8:36 PM
an image

गुमला. जिला कांग्रेस कमेटी गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को गुमला में संविधान बचाओ रैली निकाली गयी. इसका शुभारंभ परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ. इसके बाद कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सरना कोड लागू करो, वक्फ कानून वापस लो समेत अन्य नारे लगाते कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां रैली सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी. मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि 1947 में हमारा देश आजाद हुआ. इस देश को आजादी दिलाने में कइयों ने अपनी जान दी. चूंकि हर चीज को चलाने के लिए नियम व कानून की जरूरत होती है. इसलिए इस देश को चलाने और देश के लोगों को मौलिक अधिकार प्रदान करने के लिए एक संविधान का निर्माण किया गया. लेकिन भाजपा देश के संविधान को खत्म करने में लगी है. भाजपा संविधान में छेड़छाड़ कर रही है, जो देशहित में नहीं है. यदि संविधान में बदलाव किया जाता है, तो इसका प्रभाव देश के प्रत्येक लोगों पर पड़ेगा. इस बात को लोगों को समझने व संविधान को बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है. कार्यक्रम को प्रदेश सचिव रोशन बरवा, प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी, बसंत गुप्ता, राजनील तिग्गा, जोसिमा खाखा, लोहरा उरांव, मुरली मनोहर प्रसाद व बैबुल अंसारी ने भी संबोधित किया. संचालन जिलाध्यक्ष चैतू उरांव व मो खुर्शीद आलम ने किया. मौके पर फिरोज आलम, अकील रहमान, मो शदाब, गुलाम सरवर, बसंत गोप, अलबर्ट तिग्गा, शनि राम, मोहम्मद साहेब, खालिद शाह, तरुण गोप, अरुण गुप्ता, जय सिंह आदि मौजूद थे.

देश को तोड़ना चाहती है भाजपा : मंत्री

कृषि मंत्री सह मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि भाजपा झूठ के परदे के पीछे रह कर देश को तोड़ना चाहतू है. साल 2000 तक जो लोग अपने पार्टी कार्यालय में तिरंगा झंडा तक नहीं फहराते थे. वहीं आज तिरंगा यात्रा निकालते हैं. भाजपा आज समाज को गुमनाम कर संविधान को खत्म करना चाहती हैं. कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है. अब वक्त आ गया है कि देश की जनता एकजुट होकर संविधान को बचाने का काम करें. कहा कि कांग्रेस सबसे अधिक सैद्धांतिक पार्टी है. मंत्री ने कहा कि पार्टी का साथ देते हुए उसे मजबूत करें.

कांग्रेस की सरकार बनेगी, तभी संविधान बचेगा : भूषण

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि हमें अपना अस्तित्व, अधिकार व संविधान बचाना है, तो हमें एकजुट होना होगा. भाजपा अपने धनकुबेर दोस्तों को लाभ पहुंचाने के लिए संविधान में बदलाव करने का प्रयास कर रही है. लेकिन भाजपा के इस प्रयास को पूरा नहीं होने देंगे. क्योंकि संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि हम सबों का अधिकार है और हम अपने अधिकार को मिटने नहीं देंगे. कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम अभी से शुरू कर दें. क्योंकि 2029 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को पीएम बनाना है. कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी, तभी संविधान बचेगा और सरना कोड लागू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version