गुमला. जिला कांग्रेस कमेटी गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को गुमला में संविधान बचाओ रैली निकाली गयी. इसका शुभारंभ परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ. इसके बाद कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सरना कोड लागू करो, वक्फ कानून वापस लो समेत अन्य नारे लगाते कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां रैली सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी. मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि 1947 में हमारा देश आजाद हुआ. इस देश को आजादी दिलाने में कइयों ने अपनी जान दी. चूंकि हर चीज को चलाने के लिए नियम व कानून की जरूरत होती है. इसलिए इस देश को चलाने और देश के लोगों को मौलिक अधिकार प्रदान करने के लिए एक संविधान का निर्माण किया गया. लेकिन भाजपा देश के संविधान को खत्म करने में लगी है. भाजपा संविधान में छेड़छाड़ कर रही है, जो देशहित में नहीं है. यदि संविधान में बदलाव किया जाता है, तो इसका प्रभाव देश के प्रत्येक लोगों पर पड़ेगा. इस बात को लोगों को समझने व संविधान को बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है. कार्यक्रम को प्रदेश सचिव रोशन बरवा, प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी, बसंत गुप्ता, राजनील तिग्गा, जोसिमा खाखा, लोहरा उरांव, मुरली मनोहर प्रसाद व बैबुल अंसारी ने भी संबोधित किया. संचालन जिलाध्यक्ष चैतू उरांव व मो खुर्शीद आलम ने किया. मौके पर फिरोज आलम, अकील रहमान, मो शदाब, गुलाम सरवर, बसंत गोप, अलबर्ट तिग्गा, शनि राम, मोहम्मद साहेब, खालिद शाह, तरुण गोप, अरुण गुप्ता, जय सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें