मवेशियों लदा वाहन जब्त, तस्कर गिरफ्तार

रायडीह थाना की पुलिस ने रविवार की अहले सुबह एक मवेशी तस्कर बरगीडांड रायडीह निवासी अमेरुल खान (32) को गिरफ्तार किया है.

By DEEPAK | May 18, 2025 9:47 PM
an image

रायडीह. रायडीह थाना की पुलिस ने रविवार की अहले सुबह एक मवेशी तस्कर बरगीडांड रायडीह निवासी अमेरुल खान (32) को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी के लिए ले जाये जा रहे एक पिकअप वाहन में लदे नौ गोवंशीय पशुओं को जब्त किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ की ओर से एक पिकअप संख्या जेएच 19 ई 9986 में एक मवेशी तस्कर नौ गोवंशीय पशुओं को लादकर गुमला की ओर पशुओं की तस्करी के लिए जा रहा है. सूचना मिलते ही रायडीह थाना के सामने बैरिकेटिंग लगाया गया और जांच अभियान चलाया जाने लगा. तभी कुछ देर में उक्त पिकअप चेक पोस्ट के पास पहुंची व पुलिस को देखकर बैरिकेटिंग तोड़कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर भलमंडा के समीप पिकअप वाहन को पकड़ा. वाहन की जांच की गयी, तो पिकअप वाहन में नौ अवैध गोवंशीय पशु लदे हुए थे. पुलिस ने वाहन सहित गोवंशीय पशुओं को जब्त किया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तस्कर के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए रविवार को उसे जेल भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version