गुमला. गुमला के सदर अस्पताल में इन दिनों पार्किंग की गंभीर समस्या सामने आ रही है. अस्पताल में हर दिन 400 से 500 मरीज पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पताल परिसर में गाड़ियों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. इससे मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी हो रही है. फिलहाल अस्पताल में दो पार्किंग शेड हैं, जिनमें एक स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आरक्षित है, जबकि दूसरे शेड में महज छह गाड़ियां ही खड़ी हो सकती हैं. ऐसे में लोग मजबूरी में अस्पताल के सामने व सड़क किनारे वाहन खड़ा कर रहे हैं. हर दिन अस्पताल के सामने 500 से अधिक छोटी-बड़ी गाड़ियां लग रही हैं, जिससे इमरजेंसी मामलों में भी गाड़ी निकालने व अंदर लाने में परेशानी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें