मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित

मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2025 10:26 PM
an image

गुमला. बांसडीह से कांसीर 26 किमी रोड निर्माण पूरा होने के बाद भी कई ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल पाया है. इसको लेकर पांच गांवों के ग्रामीणों ने मिशन बदलाव के साथ संयुक्त रूप से मुरूमकेला कांसीर में बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2023 व 2024 में रोड चौड़ीकरण होने के बावजूद ग्रामीणों को किसी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं मिला है. हम सभी ग्रामीण अपने मुआवजा को लेकर बहुत परेशान हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाये. ग्रामीणों का कहना है कि मुआवजा अगर आने वाले समय में नहीं मिला, तो सरकार किसी तरीके की जमीन अधिग्रहण करती है, तो लोग न जमीन देंगे और न किसी तरह का कोई सहयोग करेंगे. मिशन बदलाव के भूषण भगत ने कहा कि आज रोड पूरा हो जाने के बावजूद भी मुआवजा नहीं मिलना चिंता की बात है. प्रशासन व सरकार को इन सभी मामलों को बहुत गंभीरता पूर्वक देखने की जरूरत है. ग्रामीणों को अगर मुआवजा नहीं मिला, तो लोग रोड पर उतरने का काम करेंगे. मौके पर विनोद साहू, सैय्यदा खातून, ज्योति वर्मा, ज्योति ग्लोयरिया कुजूर, छोटेलाल महतो, सोनमती कुमारी, भूषण सिंह, सुधीर लकड़ा, अमित सिंड, डेविड कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version