महिला की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने की सड़क जाम

जिले के मंगनाटोली गांव में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी

By VIKASH NATH | August 3, 2025 9:36 PM
an image

गुमला. जिले के मंगनाटोली गांव में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी, जिसमें महेश साहू की पत्नी सीमा देवी (30 वर्ष) की कथित रूप से गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. इस घटना के विरोध में रविवार को गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने टावर चौक पर शव के साथ रोड जाम कर दिया, भारी बारिश के बीच ग्रामीणों ने बीच सड़क पर प्लास्टिक बांधकर उसके नीचे शव रखा और वहीं धरने पर बैठ गये. इस विरोध प्रदर्शन के कारण गुमला की मुख्य सड़कों मेन रोड, थाना रोड, सिसई रोड और पालकोट रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. रांची और छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाला मार्ग भी पूरी तरह बाधित हो गया. मृतका की सास रूदैन देवी और गोतनी सीता देवी ने बताया कि शनिवार शाम वे लोग खेत में गाय लेने गये थे, जबकि सीमा देवी घर में अकेली थी. इसी दौरान गांव के चार-पांच लोगों ने घर में घुसकर सीमा के साथ मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जब वे लोग वापस लौटे, तो सीमा मृत अवस्था में पड़ी थी. सीमा देवी के पति महेश साहू, जो हैदराबाद में काम करते हैं, को परिवार वालों ने फोन पर घटना की जानकारी दी. महेश ने बताया कि पहले भी उसकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी थीं. उन्होंने गुमला थाना में लिखित शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण आज उनकी पत्नी की जान चली गयी. मृतका के दो छोटे बच्चे प्रीतम साहू (10 वर्ष) और उत्तम साहू (7 वर्ष) ने भी आरोपियों की पहचान की और बताया कि उन्हें भी पीटा गया. ग्रामीणों और परिवार वालों की मांग है कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाये और मृतका के बच्चों की परवरिश की व्यवस्था की जाये. जाम की सूचना मिलते ही गुमला पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास किया. करीब साढ़े छह बजे सड़क से जाम हटाया गया, हालांकि, ग्रामीणों का आक्रोश अभी भी बना हुआ है और वे न्याय की मांग पर अड़े हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version