भरनो में डेढ़ माह से बिजली नहीं, ग्रामीणों ने पावर हाउस में किया हंगामा

एक सप्ताह में ट्रांसफॉर्मर ठीक करने का दिया अल्टीमेटम, नहीं तो होगा आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2025 10:00 PM
feature

भरनो. प्रखंड के जामटोली स्थित पावर हाउस के मुख्य ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से प्रखंड में एक माह से बिजली आपूर्ति बाधित है. शनिवार को ग्रामीण जामटोली स्थित पावर पहुंच कर मामले की जानकारी ली व हंगामा किया. साथ ही सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. प्रखंड वासियों को 24 घंटे में मात्र चार घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. नियमित बिजली नहीं मिलने से अस्पताल, बैंक, ब्लॉक, अंचल समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में कामकाज बाधित हो रहा है. साथ ही लोगों के घरों में बिजली उपकरण भी बेकार होने लगे हैं. बिजली के अभाव में मोटर से पानी भी नहीं चढ़ा पा रहे हैं. छात्र- छात्राएं घर पर पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आमलोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. प्रखंड में बिजली एक गंभीर समस्या बन गयी है. ग्रामीण व दुकानदारों ने बिजली की समस्या की जानकारी ली. इस संबंध में पावर हाउस में नियुक्त ऑपरेटर मुकेश महतो व रोहित उरांव ने बताया कि पावर हाउस का ट्रांसफॉर्मर पांच एमवीए का है, जो एक माह से खराब है. इस ट्रांसफाॅर्मर से बनटोली, मालदोन, जोरया, लोंगा व भरनो टाउन फीडर एक साथ चलता था, जिससे सभी गांवों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जाती थी. इस ट्रांसफाॅर्मर के खराब हो जाने से पुराने 3.15 एमवीए ट्रांसफाॅर्मर से बिजली आपूर्ति की जा रही है. इससे एक से अधिक फीडर में बिजली नहीं चलाया जा सकता है. अलग-अलग फीडर में एक-एक घंटे काट कर बिजली आपूर्ति की जा रही है. इस समस्या की सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. इसके बाद 15 दिन पूर्व ही गुमला से तकनीकी कर्मी भी यहां आकर उक्त ट्रांसफाॅर्मर की जांच कर चुके हैं. जब तक मुख्य ट्रांसफार्मर नहीं बनेगा. तब तक यही स्थिति बनी रहेगी. प्रखंड में बिजली की समस्या से हर कोई वाकिफ है, परंतु अब तक पावर हाउस के खराब ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं किया गया. ग्रामीणों ने जब दूरभाष पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता हरि उरांव से इस समस्या को लेकर बात की, तो उन्होंने ग्रामीणों को एक सप्ताह के अंदर खराब ट्रांसफाॅर्मर को ठीक कर लेने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग आपके आश्वासन पर एक सप्ताह तक और इंतजार कर लेते हैं. अगर एक सप्ताह के अंदर पावर हाउस का ट्रांसफॉर्मर नहीं बनता है, तो मजबूरन हम ग्रामीणों को बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ेगा. मौके पर सुदामा केशरी, अभिषेक गुप्ता, नीरज केशरी, रोशन केशरी, गुलशन केशरी, दीपांशु केशरी, विवेक सिंह, निखिल गुप्ता, अंकित केशरी, सोनू केशरी, अजित केशरी, अमित सिंह, आशीष केशरी, बिट्टू गुप्ता, राजा केशरी, संदीप केशरी, विकास केशरी, मुकेश महतो, रोहित उरांव मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version