भरनो. रांची-गुमला मुख्य मार्ग (एनएच-43) पर भरनो के विभिन्न हिस्सों में बारिश के बाद जल जमाव और कीचड़ ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से अब यह समस्या ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है. सड़क किनारे स्थित कई दुकानों और घरों में पानी घुसने लगा है, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. ब्लॉक चौक, शिव मंदिर रोड, स्कूल चौक, बालिका स्कूल रोड जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर कीचड़ व जलजमाव से राहगीरों, स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को आरकेडी के सीजीएम लक्ष्मण सेठी खुद भरनो पहुंच प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित कर्मियों को युद्धस्तर पर जल जमाव व कीचड़ हटाने के निर्देश दिये. सीजीएम ने कहा कि बारिश से यह स्थिति उत्पन्न हुई है, लेकिन इससे निबटने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्कूल चौक जैसे अति प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिदिन टैंकर और मोटर की सहायता से जल निकासी की जा रही है. साथ ही जल्द ही पाइपलाइन बिछा कर स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें