Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए मकर संक्रांति को ठंड से मिलेगी राहत
Weather Forecast Jharkhand, Ranchi News, रांची : ठंड एक बार फिर वापस लौटेगी. रांची के मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो 11 जनवरी से मौसम में बदलाव की संभावना है. 12 जनवरी को दिनभर आकाश में बादल छाये रहेंगे व धुंध रहेगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. 12 जनवरी से अगले तीन दिनों तक ठंड रहेगी यानी मकर संक्रांति में ठंड रहेगी. 16 जनवरी के बाद मौसम सामान्य होने की संभावना है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2021 9:43 AM
Weather Forecast Jharkhand, Ranchi News, रांची : ठंड एक बार फिर वापस लौटेगी. रांची के मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो 11 जनवरी से मौसम में बदलाव की संभावना है. 12 जनवरी को दिनभर आकाश में बादल छाये रहेंगे व धुंध रहेगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. 12 जनवरी से अगले तीन दिनों तक ठंड रहेगी यानी मकर संक्रांति में ठंड रहेगी. 16 जनवरी के बाद मौसम सामान्य होने की संभावना है.
राजधानी रांची और आसपास के इलाके में गुरुवार को मौसम साफ रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान में वृद्धि अब भी जारी है. गुरुवार को रांची का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, बुधवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस था.
मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार 11 जनवरी से मौसम में बदलाव की संभावना है. 12 जनवरी से अगले तीन दिनों तक फिर से ठंड लौट सकती है. 12 जनवरी को सुबह से लेकर दिनभर आकाश में बादल छाये रहेंगे व धुंध रहेगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
ठंडी हवा चलने से न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम में ठंड का कहर जारी है. हवा का रुख जैसे ही दक्षिण-पूर्व की तरफ होगा, यहां ठंड पड़नी शुरू हो जायेगी.16 जनवरी के बाद मौसम सामान्य होने की संभावना है. गुरुवार को कांके का अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा.