डायन बिसाही का आरोप लगा, दंपती व बेटे को पीटा

सेहल बरांग गांव निवासी लक्ष्मी देवी, उसके पति पीयर महतो व उसके बेटे सकलदीप महतो को डायन बिसाही के आरोप में कुछ लोगों ने लाठी डंडे, तलवार व चाकू मार कर अधमरा कर दिया.

By PRAVEEN | May 17, 2025 9:42 PM
an image

घाघरा. घाघरा थाना क्षेत्र के सेहल बरांग गांव निवासी लक्ष्मी देवी (60), उसके पति पीयर महतो (65) व उसके बेटे सकलदीप महतो (35) को डायन बिसाही के आरोप में गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी डंडे, तलवार व चाकू मार कर अधमरा कर दिया. सभी घायलों को शुक्रवार की रात में ही परिवार के अन्य सदस्यों ने टेंपो में लादकर घाघरा अस्पताल लाया. जहां पर तीनों का इलाज किया जा रहा है. रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दी गयी और प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन भी सौंप दिया गया है. घायल लक्ष्मी देवी ने बताया कि गांव के ही सिकंदर महतो का बेटा की तबीयत अक्सर खराब रहता है. उसे नशा की बीमारी है. लेकिन उसके द्वारा मेरे ऊपर डायन का आरोप लगाया जाता है कि तुम ही डायन बिसाही करके मेरा बेटे को बीमार कर दी है. शुक्रवार को अचानक ही रात को खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी गांव के ही सिकंदर महतो, मनी महतो, नीतीश महतो, ज्योतिष महतो, रामानंद महतो, आनंद महतो लाठी, डंडे, तलवार, चाकू लेकर हमला कर दिया. मेरे चीखने पुकारने की आवाज सुनकर पति पीयर महतो व बेटा सकलदीप महतो बचाने के लिए आये, तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया गया. जिसके बाद हम सभी लोग घायल होकर जमीन में गिर गये. गांव वालों ने किसी तरह हम लोगों की जान बचायी. जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने हम लोगों को घाघरा थाना लाया. जहां थाना में शिकायत भी लिख कर दे दिया गया है और अस्पताल में इलाज भी कराया गया. हमले में लक्ष्मी देवी का दोनों हाथ टूट गया है. वहीं बेटा का सिर फट गया है. पति को छाती में अंदरूनी चोटें आयी है. लक्ष्मी ने बताया कि हमलावर सभी लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं. थाना में कई मामला दर्ज है. पूर्व में उग्रवादी संगठन से भी सांठगांठ रहा है. सभी हमलावरों ने थाना में शिकायत करने पर गांव से निकालने एवं पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी भी दिया है. इस संबंध में थानेदार पुनीत मिंज ने कहा कि पीड़ित से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version