अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें सरकारी योजनाएं : जिप अध्यक्ष

जिला प्रशासन के तत्वावधान में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षी हाट का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2025 10:55 PM
an image

गुमला. जिला प्रशासन के तत्वावधान व नीति आयोग के मार्गदर्शन में शनिवार को नगर भवन गुमला में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षी हाट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा व विशिष्ट अतिथि उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो समेत अन्य अतिथियों ने दीप जला कर किया. मौके पर जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों, सेविकाओं व कर्मियों का प्रोत्साहित किया. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. विशिष्ट अतिथि उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने सभी टीमों को शुभकामना देते हुए सरकारी नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया. इससे पूर्व जिला योजना पदाधिकारी रमण कुमार ने आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने आकांक्षी हाट का उदघाटन किया, जिसमें स्थानीय उत्पादकता व रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टॉल लगाये गये थे. इन स्टॉलों में रागी (मडुआ) उत्पाद, मांदर व बांस कारीगरों की पारंपरिक कारीगरी, परियोजना किशोरी के तहत निर्मित सेनेटरी पैड्स, महिला समूहों द्वारा उत्पादित हस्तशिल्प व खाद्य सामग्री समेत अन्य घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. आकांक्षी हाट ग्रामीण युवाओं व महिलाओं के स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रेरणादायक मंच बना. मौके पर विद्यालय के छात्रों ने सोहराई समेत अन्य पारंपरिक चित्रकारी का प्रदर्शन किया, जिससे स्थानीय संस्कृति की समृद्ध झलक देखने को मिली. कार्यक्रम में आकांक्षी प्रखंड के तहत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले डुमरी बीडीओ को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया, जबकि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त गुमला को कांस्य पदक से सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करनेवाले अन्य अधिकारियों व कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version