महिलाओं ने बिजली विभाग का किया घेराव, जड़ा ताला

बिजली बिल में सुधार व चाहा चेटर में विद्युत पोल लगाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2025 10:36 PM
feature

बिजली बिल में सुधार व चाहा चेटर में विद्युत पोल लगाने की मांग गुमला. झारखंड प्रदेश प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन गुमला के बैनर तले भलदम चट्टी, चाहा चेटर व बाजारटांड़ के निवासियों ने बिजली विभाग की जेवीएनएल कंपनी ने तीन माह का बिजली बिल गलत देने व चाहा चेटर में पोल लगाने की मांग को लेकर सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय का घेराव किया व तालाबंदी की. घेराव का नेतृत्व एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष देवकी देवी ने की. तालाबंदी के दौरान बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गयी. साथ ही बिजली बिल में अविलंब सुधार करने की मांग की गयी. चाहा चेटर की महिलाएं चाहा चेटर में अविलंब पोल लगवाने की मांग कर रही थी. वहीं भलदम चट्टी निवासी किरण देवी ने चार माह का बिजली बिल 22,157, केशो देवी का मार्च से मई तक का बिजली बिल 33 हजार रुपये, राजकुमार भगत का बिजली बिल 43,955 रुपया व तारा किंडो का बिजली बिल 5600 रुपये भेजा गया है, जो पूरी तरह से गलत है. इस पर सुधार करने की मांग को लेकर हमलोगों ने घेराव व तालाबंदी की है. तालाबंदी सह घेराव 11 बजे शुरू हुआ. लगभग दो घंटे घेराव के बाद सहायक विद्युत अभियंता ने संबंधित बिजली उपभोक्ताओं से बातचीत की. साथ ही बिजली बिल में सुधार व चाहा चेटर में विद्युत पोल लगाने के आश्वासन के बाद तालाबंदी सह घेराव समाप्त किया गया. इसके बाद जिला प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन ने उपायुक्त को आवेदन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि बाजारटांड़ निवासी किशोर साहू का बिजली बिल जनवरी 2024 को जमा किये थे और फरवरी मार्च 2024 का दो माह का बिजली बिल 82,864 रुपये दिया गया है, जो गलत है. इससे सुधार करते हुए दो माह का उचित बिल दिया जाये. राजनगर चेटर में ग्रामीणों विद्युत तार बगैर पोल के बांस के खूंटे के सहारे कनेक्शन दिया है. यहां पोल लगाना जनहित के लिए आवश्यक है, जिसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश देने की मांग की है. घेराव करने में सुनीता देवी, मीणा कुमारी, कलावती लकड़ा, अनिमा तिर्की, सिसिलिया आइंद, ममता उरांव, निपुणता लकड़ा, मोदित टोप्पो, पूर्णिमा देवी, सरोज देवी समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version