मादक पदार्थों के विरुद्ध मिल कर काम करें : उपायुक्त

चार जागरूकता रथ रवाना, नशापान से होनेवाले दुष्प्रभावों से लोगों को करायेगा अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2025 8:51 PM
an image

गुमला. निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान (10 जून से 26 जून) के तहत उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित व एसपी हारिश बिन जमां ने चार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जागरूकता रथ के माध्यम से आमजनों को नशापान से होनेवाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया जायेगा. साथ ही नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जायेगा. उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बना व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि समाज में नशामुक्ति के प्रति सकारात्मक माहौल सृजित हो. उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान जिले में नशामुक्ति के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देने व युवाओं में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है. जागरूकता रथ द्वारा प्रत्येक प्रखंडों में भ्रमण करते हुए स्थानीय नागरिकों को निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूक किया जायेगा. अभियान के दौरा विभिन्न प्रकार के जागरूकता गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए रीना हांसदा, सीएस गुमला डॉ नवल कुमार, डीपीआरओ ललन रजक, डीएसओ मनोज कुमार, डीएसडब्ल्यूओ आरती कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version