मार्च माह में एक्सीडेंट में 13, फांसी 11, हत्या चार, डूबने से सात, जहर से आठ, बिजली से एक, हाथी द्वारा एक, कुल 45 मौत हुई थी. वहीं अप्रैल माह की बात करें, तो एक्सीडेंट में 15, फांसी 11, हत्या 10, डूबने से आठ, जहर से एक, सांप कांटने से एक की मौत हुई. जिसकी कुल संख्या 46 है. मई माह में एक्सीडेंट से सात, फांसी व आत्महत्या सात, हत्या 10, वज्रपात से दो, डूबने से छह, जहर खाने से चार कुल 36 मौतें हुई. जून माह में एक्सीडेंट से चार, फांसी व आत्महत्या 9, हत्या पांच, वज्रपात पांच, डूबने से चार, जहर से एक, कुल 28 मौते हुई. जुलाई माह की बात करें, तो एक्सीडेंट से पांच, आत्महत्या एक, वज्रपात से एक, डूबने से दो, सांप काटने से दो, बिजली से एक की मौत हुई. जिससे जुलाई में कुल 12 मौते हुई. अगस्त माह में एक्सीडेंट से 30, आत्महत्या 6, हत्या एक, वज्रपात से चार, डूबने से 13, जहर से छह, सांप काटने से एक, बिजली से 11 कुल 67 मौते हुई.
सितंबर माह में एक्सीडेंट में 17, फांसी व आत्महत्या 15, हत्या 3, वज्रपात पांच, डूबने से 16, जहर से पांच, सांप काटने से दो, बिजली से दो, हाथी के कुचलने से एक, बीमारी से तीन व गिरने से एक की मौत हो गयी. जिसकी कुल संख्या 67 है. अक्टूबर माह में एक्सीडेंट से 22, फांसी व आत्महत्या से 4, हत्या 7, डूबने से दो, जहर से दो कुल 37 मौते हुई. वहीं नवंबर माह में एक्सीडेंट से 15, फांसी व आत्महत्या सात, हत्या चार, डूबने से 9, जहर से छह, सांप काटने से एक, बिजली से एक, बीमारी से पांच लोगों की मौत हुई. जिसकी कुल संख्या 48 है. दिसंबर माह में एक्सीडेंट से 23, फांसी व आत्महत्या 8, हत्या पांच, डूबने से चार, हाथी के कुचलने से एक की मौत हुई है. जिसकी कुल संख्या 44 है.
Also Read: Year Ender 2022: झारखंड में कोयला उद्योग के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा यह साल
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला