हॉकी खेल में अपना भविष्य बनायें युवा : विधायक

पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2025 9:47 PM
feature

भरनो. भरनो प्रखंड के मलगो जंगलीटोली गांव में मंगलवार को पांच दिनी हॉकी टूर्नामेंट संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारन होरो व विशिष्ट अतिथि झामुमो अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा, कांग्रेस जिला सचिव जहांगीर आलम, मुखिया जयराम उरांव व अभिषेक लकड़ा थे. टूर्नामेंट में 112 टीमें शामिल हुई खी. दो भागों में हॉकी मैच का आयोजन हुआ, जिसमें कैशमनी प्राइज मैच व खस्सी प्राइज मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. विधायक ने कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है. खेल में कैरियर बनाया जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्र में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए कमेटी को बधाई दी. उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कैशमनी प्राइज हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच पिपरटोली बनाम अताकोरा के बीच खेला गया, जिसमें पिपरटोली की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 20 हजार रुपये नगद व उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया. खस्सी प्राइज हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच जायरा बनाम खरतंगा के बीच खेला गया, जिसमें जायरा की टीम विजेता बनी. विजेता टीम को एक बड़ा खस्सी उपहार स्वरूप दिया गया. उपविजेता टीम को एक छोटा खस्सी दिया गया. तीसरे स्थान पर सेरेंग लोया की टीम व चौथे स्थान पर सैंदा की टीम रही. टूर्नामेंट के आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष बसंत उराव, सचिव सोमा उरांव, कोषाध्यक्ष राजेश उरांव, ग्राम प्रधान रंथू उरांव, झड़िया उरांव, राजेश महली, कमेंद्र उरांव, कामेश्वर उरांव, सुनील उरांव, अमर उरांव, प्रकाश उरांव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version