
बरकट्ठा. चेचकप्पी पंचायत के ग्राम उपरैली डेबो एवं डुमरडीहा में बारिश से मिट्टी के दो खपरैल घर गिर गये. ग्राम उपरैली डेबो निवासी मंजू देवी (पति दशरथ सिंह) का घर गिर जाने से परिजनों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी. मंजू देवी व उसके चार छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं दूसरी घटना ग्राम डूमरडीहा की है. जहां घर की दीवार गिरने से आंगनबाड़ी सेविका सोनिया देवी का पैर टूट गया. ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर मुखिया रीता देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव प्रभावितों से मिले. मुखिया ने स्थानीय प्रशासन से प्रभावित परिवार को इंदिरा आवास और सहायता राशि देने की मांग की.
बिजली चोरी के आरोपी को भेजा जेल
बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने बिजली चोरी के मामले में आरोपी ग्राम कलहाबाद निवासी कारू तुरी (पिता केदार तुरी) को गिरफ्तार किया है. उसे सोमवार को मेडिकल जांच के बाद हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है