Home झारखण्ड सिमडेगा मुहर्रम पर्व में सरकारी निर्देशों का पालन करें : एसडीपीओ

मुहर्रम पर्व में सरकारी निर्देशों का पालन करें : एसडीपीओ

0
मुहर्रम पर्व में सरकारी निर्देशों का पालन करें : एसडीपीओ

कोलेबिरा. मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सीडीपीओ बैजू उरांव व अंचल अधिकारी अनूप कच्छप उपस्थित थे. बैठक में मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम पर्व का आयोजन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही होना चाहिए. जिला या प्रखंड सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा सोशल मीडिया में वायरल हुए अफवाहों से ग्रामीण दूर रहें. अफवाह फैलाने या अफवाहों से बचने की सलाह दी गयी. जुलूस में आपत्तिजनक गाना, भड़काऊ भाषण या भड़काऊ नारा नहीं लगाना है. जुलूस में अधिक बड़ा झंडा होने पर बिजली के तार से दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इन सभी गाइडलाइन के अनुसार त्योहार मनायें. जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग ने कहा कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनायें. प्रशासन आपके साथ है. थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल प्रसाद, सब इंस्पेक्टर सकलदेव, एएस आइ कौशल कुमार सिंह, पंचायत समिति ज्योति कश्यप, शिवचरण बड़ाइक महतो, मुखिया अंजना लकड़ा, वकील खान, विनोद कुमार मौजूद थे.

मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय

बानो. प्रखंड के महाबुआंग थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी अमरनाथ कुमार सोनी ने की. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि सभी कोई आपस में मिलजुल कर पर्व मनायें. त्योहार सभी धर्मों का सम्मान कर मनाया जाना चाहिए. इससे आपसी सौहार्द्र बढ़ता है. पर्व के दौरान अनावश्यक भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया में करने पर कार्रवाई की जायेगी. पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहेगा. मौके पर त्रिवेणी सिंह, अर्जुन साहू, जगेश्वर साहू, सुनील कुल्लू, कलेश्वर सिंह, अभिषेक होरो, जितेंद्र गोप, गुलशन गोप, गुरू प्रीत सिंह, राजू बड़ाइक, बिरसा बोदरा, दुर्गा बड़ाइक, कमल कच्छप, सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version