Home झारखण्ड हजारीबाग दुबई में फंसे 15 मजदूरों ने लगायी वतन वापसी की गुहार

दुबई में फंसे 15 मजदूरों ने लगायी वतन वापसी की गुहार

0
दुबई में फंसे 15 मजदूरों ने लगायी वतन वापसी की गुहार

टाटीझरिया. दुबई में फंसे 15 मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर केंद्र और राज्य सरकार से वतन वापसी को लेकर गुहार लगायी है. गिरिडीह, हजारीबाग व धनबाद के मजदूर इसी वर्ष दुबई की मसाई कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी कंपनी में काम करने गये थे. वीडियो में मजदूर कह रहे हैं कि पिछले तीन माह से कंपनी उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही है. इससे उनके समक्ष खाने-पीने का समस्या उत्पन्न हो गयी है. सभी मजदूर ट्रांसमिशन लाइन में काम करने गये थे. शुरू में कंपनी पेमेंट और सुविधा दे रही थी. लेकिन पिछले तीन माह से वेतन देने में आनाकानी कर रही है.

हजारीबाग, धनबाद व गिरिडीह के हैं सभी

मजदूरों में हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलखरी खुर्द के चुरामन महतो, चंद्रिका महतो व कैलाश महतो, उदयपुर के बिशुन महतो व जगन्नाथ सिंह, चितरामो के लखन सिंह, सुखदेव सिंह, गोविंदपुर के अर्जुन महतो, आंगो थाना क्षेत्र के जोलमी के त्रिलोकी महतो, पलमा के बालेश्वर महतो, गिरिडीह जिले बगोदर थाना क्षेत्र के अंबाडीह के बैजनाथ महतो व महेंद्र महतो और निमियाघाट थाना क्षेत्र के माकन के सीताराम महतो व मूरत महतो और धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के नेरो के संजय कुमार महतो शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version