Home झारखण्ड सिमडेगा विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर में सुलेख व निबंध प्रतियोगिता हुईं

विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर में सुलेख व निबंध प्रतियोगिता हुईं

0
विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर में सुलेख व निबंध प्रतियोगिता हुईं

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में वनवासी कल्याण केंद्र की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि में कक्षा द्वितीय से पंचम तक सुलेख प्रतियोगिता और कक्षा षष्ठ से दशम तक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा द्वितीय से प्रथम स्थान भैया शिवानंद सिंह, द्वितीय भैया राजवीर नायक, तृतीय भैया रूपेश नायक, कक्षा तृतीय से प्रथम भैया अनुष नायक, द्वितीय भैया प्रतीक साहू, तृतीय बहन किरण कुमारी, कक्षा चतुर्थ से प्रथम बहन विशाखा कुमारी, द्वितीय बहन रेशमी कुमारी, तृतीय भैया शेखर महतो, कक्षा पंचम अ से प्रथम बहन मेघा कुमारी, द्वितीय बहन लवली कुमारी, तृतीय बहन आरती कुमारी, कक्षा पंचम ब से प्रथम भैया जगरनाथ नायक, द्वितीय बहन हीरामुनि कुमारी, तृतीय बहन प्रीति कुमारी को स्थान मिला. निबंध प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठ से प्रथम स्थान भैया विश्वकर्मा नायक, द्वितीय स्थान बहन पूजा कुमारी, तृतीय बहन संतोषी कुमारी, कक्षा सप्तम अ से प्रथम स्थान बहन अनामिका कुमारी, द्वितीय स्थान भैया खिलेश्वर महतो, तृतीय स्थान बहन वर्षा कुमारी, कक्षा सप्तम ब से प्रथम स्थान भैया शशिभूषण नाग, द्वितीय स्थान भैया चंद्रपाल सिंह, तृतीय स्थान बहन उषा रानी सिंह,कक्षा अष्टम से प्रथम स्थान भैया सुभाष सिंह, द्वितीय स्थान भैया संजीव कुमार, तृतीय स्थान बहन सरस्वती कुमारी, कक्षा नवम से प्रथम स्थान बहन रेणु कुमारी, द्वितीय स्थान बहन संध्या कुमारी, तृतीय स्थान भैया नीलेश सिंह, कक्षा दशम से प्रथम स्थान बहन सुष्मिता कुमारी, द्वितीय स्थान बहन शिखा कुमारी, तृतीय स्थान भैया अमित लुगून को प्राप्त हुआ. प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने सुलेख व निबंध प्रतियोगिता के महत्व को बताया. मौके पर सुदर्शन कुमार, अर्जुन महतो प्रमोद पाणिग्राही, गणेश सिंह, जगेश्वर सिंह, बिमला देवी, बसंती बड़ाइक, यमुना कुमारी, शकुंतला कुमारी, दशरथी कुमारी, प्रगति सिंह, दीक्षित कुमारी, लक्ष्मी देवी, रेखा कुमारी, लक्ष्मी सिंह, निशि कुल्लू, रश्मि प्रधान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version