Home झारखण्ड हजारीबाग खुखड़ी खाने से पांच लोग बीमार

खुखड़ी खाने से पांच लोग बीमार

0
खुखड़ी खाने से पांच लोग बीमार

केरेडारी. प्रखंड के लोचर गांव में खुखड़ी खाने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गये. इनमें महावीर महतो, उनकी पत्नी बेधनी देवी, पुत्र रवींद्र कुमार, बहू शोभा कुमारी एवं रवींद्र की नानी सास इटखोरी निवासी चमेली देवी शामिल हैं. इस बाबत महावीर महतो ने बताया कि खेत में धान का बीज बोने गये थे. उसी क्रम में खेत के बगल में खुखड़ी देखी और उठा ली. घर लाकर खुखड़ी को बनाकर सभी परिवार के लोग खाये. खाने के दो घंटे बाद सभी को चक्कर आने लगा. उल्टी व दस्त शुरू हो गया. इसकी सूचना गांव के लोगों को मिली. गांव वालों ने निजी चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया. अब सभी खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version