बोकारो थर्मल. बेरमो विधायक प्रतिनिधि सह गोविंदपुर सी मुखिया विकास सिंह ने सोमवार को पंचायत सचिवालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि गोविंदपुर की सभी छह पंचायतों के घरों में डीवीसी प्रबंधन द्वारा स्मार्ट बिजली मीटर लगाये जाने का विरोध किया जायेगा. बेरमो विधायक के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन भी किया जायेगा. डीवीसी के डीजीएम काली चरण शर्मा से पिछले दिनों बेरमो विधायक ने कहा था कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने के पूर्व प्रबंधन स्थानीय पंचायतों प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधियों, यूनियन प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर उन्हें विश्वास में लें. उन्होंने स्वयं भी डीजीएम से मिलकर बैठक करने की बात कही थी. लेकिन प्रबंधन की ओर से इस पर पहल नही की गयी. पंचायतों में सरकार या किसी संस्थान द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का प्रावधान नहीं है. .
संबंधित खबर
और खबरें