Home झारखण्ड हजारीबाग शासी निकाय का पुनर्गठन, रंजीत बने सचिव

शासी निकाय का पुनर्गठन, रंजीत बने सचिव

0
शासी निकाय का पुनर्गठन, रंजीत बने सचिव

चौपारण. इंटर महाविद्यालय में बुधवार को शासी निकाय की बैठक हुई. अध्यक्षता विधायक मनोज यादव ने की. उन्होंने कहा कि कॉलेज के विकास में जो बाधाएं आ रही हैं. उसे मिलजुल कर समाप्त करें. बैठक में शासी निकाय का पुनर्गठन किया गया. रंजीत वर्णवाल सचिव एवं अरविंद कुमार सिन्हा कोषाध्यक्ष चुने गये. इसके अलावा 15 सदस्य कमेटी का गठन किया गया. जिसमें राजदेव यादव, जिप सदस्य राकेश रंजन, रामस्वरूप पासवान, बलराम दांगी, विकास यादव, आशीष सिंह, शिव कुमार यादव, अभिषेक सिंह, शंकर यादव, शशि शेखर, रोहित कुमार जैन, सुनील कुमार सिंह शामिल हैं. नव चयनित सचिव ने कहा कि कॉलेज विकास में बाधा बने रहे जमीन विवाद को जल्द सुलझाया जायेगा. बैठक में प्राचार्य शंभु सहाय, करुण कुमार पांडेय, प्रो बिराज रविदास, प्रो अशोक कुमार, प्रीतम रजक, सुधीर राम, प्रदीप केसरी, संतोष पासवान, ईश्वरी यादव सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version