
गिद्दी. डाड़ी प्रखंड के मिश्राइनमोढ़ा पंचायत भवन में बुधवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरुआत डाड़ी बीडीओ अनु प्रिया, अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा, मुखिया दासो मरांडी व पंसस रूपलाल बेदिया ने की. डाड़ी बीडीओ अनु प्रिया ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी समुदाय को सरकारी योजना से जोड़ना है और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है. उन्होंने जनजातीय समुदाय से सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा ने आदिवासी समुदाय को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मुखिया दासो मरांडी व पंसस रूपलाल बेदिया ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. शिविर में विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाये गये थे. कुछ लोगों ने समस्याओं को रखा और आवेदन भी दिया. लोगों के बीच जाति प्रमाण पत्र का निर्गत किया गया. शिविर में देवेंद्र कुमार, अजीत तिवारी, मनबोध महतो, अनिल मेहता, उज्ज्वल किशोर, दिनेश बेदिया, अमरलाल बेदिया, एतवा बेदिया, बहादुर बेदिया, पोखराज, संजीव कुमार, पुष्पांजलि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है