
हजारीबाग. मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बियोंस प्राइवेट लिमिटेड ने नि:शुल्क वेबसाइट का उदघाटन किया. मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कहा कि वेबसाइट शुरू होने से कॉलेज की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों में पारदर्शिता और तकनीकी सुविधा बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि कॉलेज के बीसीए विभाग के सत्र 2022-25 के चार विद्यार्थियों का चयन आइटी कंपनी टीसीएस में हुआ है. इसमें पंकज कुमार चौधरी, गौरव कुमार, सूर्यांश राज और नीतीश कुमार शामिल हैं. इसमें भी बियोंस प्राइवेट लिमिटेड का सहयोग रहा. यह प्लेसमेंट कॉलेज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. कॉलेज प्रशासन ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस अवसर पर सूर्यकांत गांगुली, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है