
हजारीबाग. हजारीबाग आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के बैनर तले परिसदन भवन में सोमवार को कलाकारों की बैठक हुई. मौके पर तरंग ग्रुप के निदेशक अमित कुमार ने झारखंड में कलाकारों के लिए बीमा कराने की सरकारी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में कलाकारों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई और अनेक प्रस्तावों पर सहमति बनी. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वर्ष में एक बार नगर भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें सभी बैनरों के कलाकार भाग लेंगे. साथ ही सभी कलाकारों को चिन्हित कर झारखंड सरकार की बीमा योजना से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि कलाकारों को एक साझा मंच के तहत एकत्र कर मजबूत संगठन बनाया जायेगा, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ और सामाजिक सम्मान प्राप्त हो सके. हजारीबाग में कलाकारों के लिए स्थायी भवन की मांग भी जिला प्रशासन से की जायेगी, जहां सभी बैठकें और सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित की जा सकें. बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष राम किशोर सावंत, आकाश सुबोध, विकास राणा, हंसराज लोहारा, शोभा सिन्हा, ज्ञान सागर, राजीव रंजन मिश्रा, प्रवीण जायसवाल, अमरेंद्र विद्यार्थी, दीपक कुमार, सीमा घोष, दीपक घोष, शिखा सिन्हा, राकेश सिन्हा, मो अरमान आलम, रूबी राणा, सुनील सोनी, राजपाल नारायण, धर्मेंद्र ठाकुर, विनीत जैन, बजरंगी, अंकित, आयुष सिन्हा सहित कई कलाकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है