PHOTOS: अखंड सुहाग के लिए विवाहिताओं ने वटवृक्ष में बांधे रक्षा सूत्र
Vat Savitri Celebration in Bokaro: चास के जोधाडीह मोड़, चेकपोस्ट, रामरुद्र विद्यालय परिसर, मेन रोड सहित अन्य जगह पर बरगद के पेड़ के नीचे सुहागिनों ने सोलह शृंगार कर पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की. सावित्री व सत्यवान की कथा सुनी. वट वृक्षों के नीचे पुजारियों ने महिलाओं को विधि-विधान से सामूहिक पूजा करायी. सुहागिनों ने बरगद के पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधकर परिक्रमा की और एक दूसरे को सिंदूर लगाकर पति की दीर्घायु की भगवान से कामना की.
By Mithilesh Jha | May 26, 2025 9:14 PM
Vat Savitri Celebration in Bokaro: बोकारो व चास में श्रद्धा व विश्वास के साथ वट सावित्री पूजा सोमवार को मनायी गयी. महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा की. पति के लंबी दीर्घायु की कामना की. जगह-जगह वट वृक्ष के नीचे पुजारियों ने महिलाओं को कथा सुनायी. कई सुहागिनों ने दिन भर व्रत भी रखा. व्रत को लेकर सोमवार को कई फल महंगे बिके.
चास के जोधाडीह मोड़, चेकपोस्ट, रामरुद्र विद्यालय परिसर, मेन रोड सहित अन्य जगह पर बरगद के पेड़ के नीचे सुहागिनों ने सोलह शृंगार कर पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की. सावित्री व सत्यवान की कथा सुनी. वट वृक्षों के नीचे पुजारियों ने महिलाओं को विधि-विधान से सामूहिक पूजा करायी. सुहागिनों ने बरगद के पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधकर परिक्रमा की और एक दूसरे को सिंदूर लगाकर पति की दीर्घायु की भगवान से कामना की.
चास प्रखंड के विभिन्न गांवों में वट सावित्री की पूजा की गयी. तलगड़िया, पर्वतपुर, सिलफोर, तिवारीडीह, बिजुलिया, बांधडीह बुढिबिनोर, मुरलीडीह, फुटलाही, धनडाबर,अलकुशा, बेलुका, भागाबांध समेत दर्जनों गांव में महिलाओं ने पूजा अर्चना की.
कसमार प्रखंड में वट सावित्री पूजा सोमवार को धूमधाम से हुई. अखंड सौभाग्य की कामना के साथ सुहागिन महिलाओं ने प्रखंड के अलग अलग गांवों में वट सावित्री व्रत-पूजन किया. अहले सुबह से ही चौक-चौराहों और गली-मोहल्ले में अवस्थित वट वृक्ष के पास महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी.
पेटरवार व आसपास के गांवों में सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की. नये वस्त्र व शृंगार से सज-धज कर वट वृक्ष के नीचे साफ-सफाई की और दीप, धूप, फूल, फल, मौली, रोरी व वट वृक्ष पर कच्चा धागा लपेट कर पूजा अर्चना की. वट वृक्ष की परिक्रमा भी की गयी. सुहागिनों ने पति की दीर्घायु, वैवाहिक जीवन में सुख शांति व अखंड सौभाग्य की कामना की.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .