Home झारखण्ड जमशेदपुर Jamshedpur News : टाटा-खड़गपुर, हटिया, बरकाकाना व झाड़ग्राम मेमू समेत 10 ट्रेनें आज और कल रद्द, देखें लिस्ट

Jamshedpur News : टाटा-खड़गपुर, हटिया, बरकाकाना व झाड़ग्राम मेमू समेत 10 ट्रेनें आज और कल रद्द, देखें लिस्ट

0
Jamshedpur News : टाटा-खड़गपुर, हटिया, बरकाकाना व झाड़ग्राम मेमू समेत 10 ट्रेनें आज और कल रद्द, देखें लिस्ट

चक्रधरपुर रेल डिवीजन में किये जायेंगे विकासात्मक कार्य

Jamshedpur News :

टाटा-खड़गपुर पैसेंजर समेत 10 लोकल ट्रेनें 24 और 25 मार्च को रद्द रहेंगी. इस दौरान इन ट्रेनों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर बताया कि चक्रधरपुर रेल डिवीजन में विकासात्मक कार्य किये जायेंगे. इस वजह से 24 व 25 मार्च को चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने करीब 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर की ट्रेनों पर पड़ेगा.

रद्द होने वाली ट्रेनें

टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर (58023/58024) 24 और 25 मार्च.

टाटानगर-खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर ( 58021/58022) 24 और 25 मार्च.

हटिया-टाटानगर मेमू (68036) 24 मार्च.

टाटानगर-हटिया मेमू (68035) 24 और 25 मार्च.

झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू (68023/68024) 24 और 25 मार्च.

राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला मेमू (68044/68043) 24 और 25 मार्च.

टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू (68003/68004) 24 और 25 मार्च.

चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू (68025/68026) 24 और 25 मार्च.

बीरमित्रपुर-बरसुआं-बीरमित्रपुर पैसेंजर ( 58151/58152) 24 और 25 मार्च.

झारसुगुड़ा-राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू ( 68030/68029 ) 24 और 25 मार्च.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version