Home झारखण्ड जमशेदपुर Jamshedpur News : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें जिलाध्यक्ष

Jamshedpur News : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें जिलाध्यक्ष

0
Jamshedpur News : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें जिलाध्यक्ष

रक्तदान शिविर में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं संग की बैठक

Jamshedpur News :

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे. वे बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय परिसर में कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह भी मौजूद थे. रक्तदान शिविर के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने प्रदेश अध्यक्ष सहित अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और माला पहनाकर किया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन को सक्रिय करने पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी पदाधिकारी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर मजबूत भूमिका निभायें. पंचायत से लेकर जिला स्तर तक संगठन को सक्रिय बनाकर जनहित के लिए संघर्ष करें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन सरकार में शामिल है, इसलिए पार्टी के मंत्रियों से जुड़े विभागों के कामकाज की जानकारी जनता तक पहुंचाना पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो पदाधिकारी जिला बैठक और कार्यक्रमों में लगातार अनुपस्थित रहते हैं, उनके खिलाफ जिलाध्यक्ष अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. साथ ही सभी विभागों को सक्रिय कर पार्टी को मजबूत बनाया जाये.

इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू, अशोक चौधरी, राकेश तिवारी, अजय सिंह, परविंदर सिंह, महेंद्र मिश्र, एलबी सिंह, राज किशोर यादव, शफी अहमद खान, संजय सिंह आजाद, ऊषा सिंह, नलिनी कुमारी समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version