Home झारखण्ड रांची ranchi news : रांची विवि के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष झा का निलंबन रद्द, गणित विभाग में किया गया स्थानांतरित

ranchi news : रांची विवि के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष झा का निलंबन रद्द, गणित विभाग में किया गया स्थानांतरित

0
ranchi news : रांची विवि के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष झा का निलंबन रद्द, गणित विभाग में किया गया स्थानांतरित

असिस्टेंट प्रोफेसर (सीनियर स्केल) के रूप में कार्य करेंगे रांची. रांची विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा का निलंबन वापस ले लिया गया है. हालांकि, उनका कार्यकाल दो मार्च 2025 को समाप्त होने के बाद उन्हें परीक्षा नियंत्रक पद से मुक्त कर दिया गया और पीजी गणित विभाग में स्थानांतरित (विरमित) कर दिया गया. अब वे विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर (सीनियर स्केल) के रूप में कार्य करेंगे.

जेपीएससी ने पूर्व में ही प्रोन्नति की थी रद्द

डॉ आशीष झा को पहले झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021 में रांची विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के रूप में अनुशंसित किया गया था, लेकिन प्रशासन ने जुलाई 2024 में उन्हें निलंबित कर दिया था. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जेपीएससी को दो बार पत्र भेजकर उन्हें पद से हटाने का अनुरोध किया था, लेकिन आयोग में अध्यक्ष नहीं होने के कारण कोई जवाब नहीं मिल सका.

निलंबन हटने के बावजूद अब भी बनी हुई हैं मुश्किलें

रजिस्ट्रार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही समाप्त कर दी गयी है, लेकिन सक्षम पदाधिकारी द्वारा अंतिम निर्णय अभी लंबित है. निर्णय के बाद डॉ आशीष झा को सूचित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version