
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल में चौका निवासी गंभीर प्रमाणिक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक के भाई सूरज प्रमाणिक के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. सूरज ने अपने भाई की प्रेमिका को इस मामले में अभियुक्त बनाया है.प्रेमिका से मिलने आता था बिरसानगर
मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर प्रमाणिक अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने बिरसानगर आता था. प्रेमिका चौका की ही रहने वाली है, लेकिन बिरसानगर में किराये के मकान में रह रही थी.पुलिस को अस्पताल से मिली थी सूचना
सूरज प्रमाणिक को 16 मार्च को पुलिस से अपने भाई की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद वह जमशेदपुर आया. पुलिस ने बताया कि एमजीएम अस्पताल से उन्हें गंभीर की मौत की जानकारी मिली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है