Home पश्चिम-बंगाल कोलकाता कर्ज में डूबी महिला ने लगायी फांसी

कर्ज में डूबी महिला ने लगायी फांसी

0
कर्ज में डूबी महिला ने लगायी फांसी

दुर्गापुर. सोमवार को दोपहर दुर्गापुर थाना क्षेत्र के धोबीघाट इलाके में कर्ज से परेशान महिला ने अपने घर में फांसी लगा कर जान दे दी. खबर पाते ही पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी विधाननगर महकमा अ्स्पताल भेज दिया. मृत महिला का नाम चैताली बनिक(40) बताया गया है. वह धोबीघाट के कर्मकार पाड़ा की निवासी थी. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो चैताली घर-घर जाकर अगरबत्ती बेचने का धंधा करती थी. एक साल पहले उसके पति की मौत हो गयी थी. उसके बाद परिवार का भरण-पोषण करने को वह ऐसा करती थी. इस बीच उसने विभिन्न वित्तपोषण कंपनियों से काफी रुपये उधार ले लिये थे. गरीबी के कारण ऋण चुकाने में वह असमर्थ हो गयी थी. वहीं, कंपनियों के लोग अक्सर घर आकर उस पर किस्तें चुकाने का दबाव बनाते थे. उसकी दो बेटियां हैं. जिनमें से छोटी दिव्यांग है. बड़ी बेटी की दो साल पहले शादी हो चुकी है. सोमवार को बड़ी बेटी मायके आयी थी.

तभी कर्ज को लेकर बड़ी बेटी व चैताली में कुछ विवाद हुआ था. गुस्से में बड़ी बेटी घर से बाहर चली गयी.

अपराह्न करीब 3:30 बजे चैताली अपने घर के कमरे में टिन की छत से लगे लोहे के पाइप से फंदे के सहारे झूल गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. इस संंबंध में चैताली की भाभी सोमा बानिक ने बताया कि दोपहर के भोजन के बाद बड़ी बेटी के साथ उसकी हल्की नोकझोंक हुई थी. उसकी परिणति के रूप में यह घटना हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version