Home Badi Khabar Republic Day 2023: जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किया फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें तस्वीरें

Republic Day 2023: जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किया फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें तस्वीरें

0
Republic Day 2023: जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किया फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें तस्वीरें
Republic day 2023: जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किया फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें तस्वीरें 7

जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम तैयारियां चल रही हैं. 26 जनवरी को गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुई. परेड रिहर्सल का उपायुक्त विजया जाधव और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने निरीक्षण किया.

Republic day 2023: जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किया फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें तस्वीरें 8

इस साल के परेड में अर्द्ध सैनिक और पुलिस बल की 7 टुकड़ियां शामिल हो रही हैं, जिनमें 1 टुकड़ी जैप-6, 2 टुकड़ी जिला पुलिस बल, 1 टुकड़ी होम गार्ड, 1 टुकड़ी सहायक पुलिस तथा 1-1 टुकड़ी बालक/ बालिका एनसीसी शामिल है. बैंड पार्टी के रूप में संत मेरी स्कूल की टीम रहेगी.

Republic day 2023: जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किया फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें तस्वीरें 9

एसएसपी ने परेड निरीक्षण के बाद परेड में शामिल टुकड़‍ियों को संबोधित की. उन्होंने कहा कि परेड में शामिल सभी टुकड़ियों के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेवारी है कि वो अपना बेस्ट दें. परेड के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान देना है इस संबंध में भी वरीय पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी. इस दौरान उपायुक्त द्वारा तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

Republic day 2023: जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किया फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें तस्वीरें 10

परेड निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मार्च पास्ट की सलामी ली. उपायुक्त ने कहा कि परेड में शामिल टुकड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, कुछ कमियां है जिसे दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं. मैदान को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा, लेबलिंग और अन्य काम चल रहा है.

Republic day 2023: जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किया फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें तस्वीरें 11

जोशपूर्ण माहौल में जिला स्तरीय समारोह काफी भव्यता से मनाया जायेगा. जिलेवासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय समारोह में शामिल होकर देश की गणतंत्रता का जश्न मनायें.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version