Home झारखण्ड जमशेदपुर Jamshedpur News : सदर अस्पताल सहित जिले के नौ आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला एनक्वास सर्टिफिकेट

Jamshedpur News : सदर अस्पताल सहित जिले के नौ आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला एनक्वास सर्टिफिकेट

0
Jamshedpur News : सदर अस्पताल सहित जिले के नौ आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला एनक्वास सर्टिफिकेट

सदर अस्पताल को मिला 10 लाख रुपये

Jamshedpur News :

सदर अस्पताल सहित जिले के नौ आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) प्रमाण पत्र मिला है. इन सभी को मिलाकर जिले को 20.8 लाख रुपये मिला है. जिसमें सदर अस्पताल को 10 लाख व सभी आरोग्य मंदिर को 1.26-1.26 लाख रुपये मिला है. इसमें 75 प्रतिशत राशि सदर अस्पताल व आरोग्य मंदिर को विकसित करने में लगाया जायेगा. जबकि 25 प्रतिशत राशि उन केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों के बीच खर्च किया जाना है. पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और रांची स्वास्थ्य विभाग की टीम सदर अस्पताल सहित जिले के अलग-अलग आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया था. टीम में शामिल लोगों ने चिकित्सा से लेकर स्वच्छता, प्रसव सहित सभी सरकारी योजनाओं और विभिन्न बिंदुओं पर जांच की थी. इसके बाद टीम ने रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपी थी, जिसके आधार पर परिणाम जारी किया गया. सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों को लगातार अपडेट करते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

इन केंद्रों को मिला पुरस्कार

– परसुडीह : जमशेदपुर सदर अस्पताल

-एमजीएम : अंतर्गत पिपला स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर- सरजामदा : आयुष्मान आरोग्य मंदिर

– सुंदरनगर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर- रूहीडीह : आयुष्मान आरोग्य मंदिर- घाटशिला (जोड़िसा) : आयुष्मान आरोग्य मंदिर- घाटशिला (लालडीह) : आयुष्मान आरोग्य मंदिर

– घाटशिला (पुनगोड़ा) : आयुष्मान आरोग्य मंदिर- बहरागोड़ा (जगन्नाथपुर) : आयुष्मान आरोग्य मंदिर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version