Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम 15-20 साल से काम कर रहे मजदूरों को अपग्रेड नहीं कर रहा प्रबंधन

15-20 साल से काम कर रहे मजदूरों को अपग्रेड नहीं कर रहा प्रबंधन

0
15-20 साल से काम कर रहे मजदूरों को अपग्रेड नहीं कर रहा प्रबंधन

चिरिया.

सेल की चिरिया खदान के ठेका कर्मियों की समस्याओं को लेकर सोमवार को झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह मजदूर नेता रामा पांडे ने अपने कार्यालय में मजदूरों के साथ बैठक की. ठेका कर्मियों ने अपनी समस्याएं रखीं. मजदूर नेता ने अधिकारियों से वार्ता का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो पायी. मजदूरों ने बताया कि 15-20 साल चिरिया सेल में सेवा देने के बाद भी मजदूरों को अपग्रेड नहीं किया जा रहा है. हाइ स्किल मजदूरों को स्किल या सेमी स्किल से संतुष्ट होना पड़ रहा है. समान काम का समान वेतन नियम की धज्जियां उड़ रही है. मेडिकल लाइन के सीएसआर कर्मियों ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि छंटनी होने वाली है. इसे रोकवाया जाये. कुछ मजदूरों को डिपार्टमेंट से अलग कर झुंड कटिंग सड़क मरम्मत आदि कार्यों में भेजा जा रहा है. रामा पांडे ने कहा कि माइंस के मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गुआ- किरीबुरु माइंस में मुखिया की अनुशंसा मात्र से मरीजों को आइजीएच इलाज के लिए रेफर किया जाता है. चिरिया में स्थानीय लोगों को तो छोड़िए, सेल अधीन सेवा देने वाले ठेका कर्मियों को भी सेवा से वंचित किया गया है. मौके पर बलराम बड़ाइक, राजीव सडिल, गंगा ठाकुर, घनश्याम बड़ाइक, हैरान सुरीन, लक्ष्मण हुरद, सुभाष दास, रविन्द्र हरिजन, राजेश समसुखा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version